ये किताब "हमारी जिंदगी हमारे एहसास" मेरी पहली किताब है, जो की बहुत ही खास है, मेरे दिल के जज्बात है, और कहीं न कहीं इसमें हम सबके कुछ न कुछ एहसास वे जज्बात है छुपे।
मैं ये मानती हूं कि ये हमारी जिंदगी है, तो एहसास भी हमारे ही होंगे, अब चाहे वो सुख हो, दुख हो, दर्द हो, दुआ हो।
या प्रेम, आसूं, मजबूरी, हंसना रोना, जोग संजोग, तलब, कसक,
सफलता, सपने, शाम, रिश्ते, उलझने इत्यादि, बस यही तो है हमारी आपकी सबकी जीवन शैली, जीवन की किताब, जिसे मैंने एक माला में पिरोने का प्रयास किया है। यूं तो अनगिनत है ये एहसासों का कारवां पर कुछ भावपूर्ण रचना अपने लेखन के द्वारा व्यक्त किया है।
ये किताब मेरे आपके एहसास से भरे है जो मर्मशील है, दर्दपूर्ण है और प्रेरणादायक भी।
कभी न कभी हम सब के जीवन इन्हीं एहसासों तले सिमटी रहती
जिनसे हमें भागने की नहीं बल्कि
भोगने की और उनसे लड़ने की हिम्मत पैदा करने की जरूरत होती।
बस यही है हमारी जिंदगी हमारे एहसास।
आशा है जो पढ़े उनके दिल को कहीं छू जाए और मेरा लिखना सफल हो जाए।
धन्यवाद