अगर आप महसूस करते हैं,अगर आप जिंदा हैं ,अगर आप के पास समझ है, तो आप मानव के एक महत्वपुर्ण स्वभाव के बारे में जानतें होगें जो है प्यार, मोहब्बत अगर आप प्यार में पलने जा रहे हैं या प्यार में कभी फेल हुए हैं तो ये आपके लिए आनंददाई पुस्तक साबित होगा।तो आईये प्यार और प्यार में जुदायी का जश्न मनाते हैं।यह ना मात्र एक शायरी संग्रह है बल्कि मेरा खुद के प्यार और दिल टुटने का दर्द है।वैसे मेरा प्यार एक अभिनेत्री थीं।