सभी दृष्टिकोण को सोच विचार कर लेखक ने इस पुस्तक का निर्माण किया है। जिसमें जीवन के सभी पहलुओं को चुनकर उन्होंने काग़ज़ पर शायरी के माध्यम से उतार दिया है। लेखक भीरेन पंड्या ने तखल्लुस 'समाधि' के अंतर्गत ये पुस्तक लिखी है। पाठक को इस पुस्तक में सारे भाव जैसे प्रेम, करुणा, क्रोध, हास्य, वीरता, श्रृंगार, कोमलता आदि सभी का अनुभव होगा और जिस तरह से लेखक ने जीवन के सभी पहलुओं को नए अंदाज़ में बयां किया है वो प्रशंसनीय है।