ह्रदय कोष जीवन के विभिन्न रंगो की पुंजी है। अक्सर हम अपने जीवन की व्यस्तता के चलते, रिश्तों के रंगों को सजो नहीं पाते, और अपनी दुनियाँ में खो जाते हैं। ह्रदय कोष समाज की कुरीतियों को दर्शता है जो चाहते या ना चाहते हुये हमारे समाज का ढ़ाचे का महत्वपूर्ण अंग बन गई हैं ।