‘हमारी जीवनयात्रा’ नाम है मेरे इस कविता संकलन का। जैसा कि नाम से विदित है, इसमें जीवनयात्रा के विभिन्न आयामों का वर्णन किया गया है। जीवनयात्रा के विभिन्न पड़ाव होते हैं जैसे जन्म, बचपन, यौवन, बुढ़ापा और मृत्यु। मृत्यु के बाद भी जीवन रहता है। कविता के माध्यम से इन दार्शनिक तथ्यों को आपके सामने रखा गया है। इसका अभिप्राय पाठकों को जीवनयात्रा का अनुभव करवाना है – बचपन से ले कर बुढ़ापे तक की!
अगर मेरे इस प्रयास से पाठक लाभान्वित हो सकें तो मैं अपनी मेहनत सफल मानूँगा। आपके विचारों और सुझावों का स्वागत है।
- जयप्रकाश अग्रवाल