राजभाषा हिंदी को व्यवहारिक रूप से सम्मान देने के लिए यह पुस्तक "हमारी राजभाषा हिंदी" अनुराग्यम् का एक छोटा सा प्रयास है, जिसके द्वारा अलग-अलग देशों एवं राज्यों से हिंदी प्रेमियों की मौलिक रचनाओं को आमंत्रित कर संपादित किया गया है। आशा है यह पुस्तक भावी पीढ़ी के के लिए उपयोगी सिद्ध होगी। क्षेत्रीय एवं प्रांतीय भाषाएं बेशक हमारी संस्कृति की अमूल्य धरोहर है और इसको सजोकर रखने वाली हमारी राजभाषा हिंदी सदा अग्रणी रहेगी।