जीवन में जहां एक तरफ रफ्तार है वहीं दूसरी तरफ इंतजार है। किसी को अपने प्यार का इंतजार है । किसी को जीत की तू किसी को किसी के हार का इंतजार है । लेकिन यहां पर सब को किसी न किसी चीज की इंतजार ही है । इसी इंतजार पर आधारित है मेरी यह पुस्तक इंतजार जिसमें मैंने कुछ काव्य और कहानियों का संग्रह करके इंतजार को दर्शाया है प्रस्तुत है स्वरचित मेरी पुस्तक “इंतजार” ।