प्रस्तुत पुस्तक "इश्क़-ए-वतन" भारत के विभिन्न राज्यों के लेखकों एवं कवियों की स्वतंत्र अभिव्यक्तियों का एक संकलन है जिसमें वतन से इश्क़ अर्थात देश-प्रेम,गणतंत्र दिवस अर्थात राष्ट्रीय त्योहार व देश की आजादी के लिए हमारे वीरों ने क्या-क्या किया इत्यादि का वर्णन किया गया है और पाठकों के दिलों में भी वतन से इश्क़ करने का जज्बा पैदा करने की कोशिश की गयी है। इस प्रकार लेखकों/कवियों ने अपने हुनर(साहित्य) का इस्तेमाल करते हुए लेखक/कवि होने की जिम्मेदारी को पूर्ण किया।