कविता क्या है, ये तो बस विचारों को छंदों में बांध कर खूबसूरत ढंग से पेश किये जाने को कविता कहते है। बस उसे कविता के रूप मे प्यार भरे जीवन के कुछ पलों को, कुछ घटनाओं को, कुछ सत्य को, कुछ सपनो को छंदों के धागे से पिरो कर पेश की गई कविताओं की माला है ये किताब। बहुत ही सरल ढंग से फूलों और शूलो को सहेज के आप सब तक पहुँचाने की बहुत अच्छी कोशिश का नतीजा है जो आप के हाथ मे है। और इस बात की दायित्व लिया जा सकता है कि ये सिर्फ शेल्फ में नहीं आप के दिल मे जगह बनाएगी।