In this book..., “जाल - 4, लाइव - शो”
“एक रियलिटी लाइव - शो को देखकर, ऐसा लग रहा था कि जैसे नकाबपोश कातिल फिर से लौट आया हो। जिसे लोग अब तक मरा हुआ समझ रहे थे। पर लाइव - शो ने नकाबपोश कातिल को फिर से जिंदा कर दिया था। कत्ल और नकाबपोश का दिखना, मात्र एक संयोग था? या फिर सच में नकाबपोश कातिल लौट आया था? आखिर क्या थी इस लाइव - शो की सच्चाई?”