समाज में जातिवाद नाम की बीमारी प्रचलित है इसका रोना अधिकतर लोग रोते हैं और इसे समाप्त होने और करने की बात करते हैं परन्तु या तो वे समझते नहीं या फिर समझते हुए इस बात को मानते नहीं कि बिना जाति को समाप्त किये जातिवाद नहीं समाप्त होगा I जाति एवं जातिवाद के विभिन्न पक्षों पर विचार करते हुए जाति को समाप्त करने का उपाय सुझाने का प्रयत्न करती एक पुस्तक `जाति छोड़ो, देश जोड़ो` I