जीवन पथ का मतलब हमारी जीवन यात्रा प्रति पल प्रति दिन किसी न किसी रूप में चलती रहती है । हम सबको उस सफ़र पर अपनी कामनाओं, इच्छाओं और आवश्यकताओं के अनुरूप चलना ही पड़ता है । इसी का नाम जीवन है जिस पर हम चलकर मंज़िल तक पहुँचते हैं; उसका नाम पथ यानि रास्ता है । जीवन की मंज़िल तक पहुचाने वाले रास्ते का नाम ही जीवन पथ है ।