कलम को एक नई दिशा, एक नई सोच की ओर अग्रसर करने वाले प्रोजेक्ट हेड विजय सिंह पंवार एवं इस किताब के संकलन में सहायता हेतु अग्रसर नंदनी जी, मुझे उत्साहित करने वाले मेरे अजीज दोस्त सोनम रानी एवं मेरे भाई लीलाधर सिन्हा और मेरी बहन डिकेश्वरी सिन्हा एवं इस किताब की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी हर एक लेखकगण जिन्होंने अपने अमूल्य समय का कुछ क्षण इस किताब को प्रदान किया, हमारे कलम की जुबां को इस दहलीज तक लाने हेतु आप सभी का तहेदिल से आभार।