पुस्तक का वर्णन करने से पहले मैं "इंस्टेंट पब्लिकेशन" और इसके संस्थापक शिवम् जी को धन्यवाद कहना चाहूंगी क्यूंकि उन्होंने मुझे स्वयं की पुस्तक प्रकाशित करने का अवसर दिया और मेरे सपनों को उड़ान दी।
आपके सामने प्रस्तुत ये पुस्तक "काव्य रचना" मेरे अब तक के जीवन में हुई सभी घटनाओं को साझा करती हुई एक संग्रह है। यह किताब मेरे माता पिता व मेरे प्रियजनों को समर्पित है, ये पुस्तक बाकी पुस्तकों से थोड़ी भिन्न है क्योंकि इसमें सभी घंटनाओं का वर्णन कविता के माध्यम से किया गया है।इस पुस्तक में प्रेम, परिवार ,रिश्ते प्रेरक तथा सच्ची घटनाएं और जिंदगी के उतार-चढ़ाव तथा कई अन्य तरह की कविताओं का भी समायोजन किया गया है इस पुस्तक में कई तथ्यों पर प्रकाश डाला गया है जो अक्सर हमलोग व्यक्त नहीं कर पाते, इन सब के अलावा इसमें प्रेरणात्मक कविताएं हैं जो आपके जीवन को देखने के दृष्टिकोण को बदलने की व आप में सकारात्मक बदलाव लाने की क्षमता रखता है। प्यार के सही मायने व परिवार के मूल्यों को भी इस पुस्तक में दर्शाया गया है। मैं आशा करती हूं कि हमारे पाठकों को ये पुस्तक पसंद आएगी।
शिवानी एम. आर. जोशी