किताब के बारे में
इस पुस्तक के लेखिका डॉ. सुरभि जैन "श्रुति" हैं । वह एक महान लेखिका हैं और इसमें आपको एक अलग विषय में कविता का संग्रह मिलता है। इस पुस्तक में प्रेम, रोमांस व जीवन के कई पहलुओं इत्यादि पर सभी प्रकार की कविता लिख कर आप सभी के समक्ष प्रस्तुत करने की कोशिश की गई है।