जीवन मे आने वाली हर एक परिस्थिति ख़ुशी -गम को मैंने काव्य रूप दिया हैँ इसके आलावा सुबह की चाय की प्याली, बचपन, स्कूल की यादें, दोस्ती, पगली सहेली जैसे विषयो पर मैंने कविताएं लिखी हैँ, मैंने पूरी कोशिश की हैँ कि मै अपने अनुभवो को एक अच्छी कविता के रूप मे प्रस्तुत करू और मेरा यह प्रयास सफल भी रहा, मुझे आशा हैँ की मेरी रचनाएँ आपके मन और हिर्दय मे स्थान बनाने मे सफल होंगी.
धन्यवाद
आपका अपना श्रेयस