“खुली आंखों के सपने” एक कविता संग्रह है। कविताएं कहानी बताती है,वस्तुत: कहानी के कुछ किस्से बताती है, उन किस्सों की भी अपनी एक कहानी होती है और वही कहानी उन किस्सों को यादगार बनाती है,कविता पड़ो उन किस्सों के पीछे की कहानी समझने के लिए”।
जीवन के हर पड़ाव में हम जो भाव जी रहे होते है,जो अनुभव करते है उनको अल्फाज देने के कोशिश की गई है। यह अनुभूतियां सिर्फ कवि की बल्कि हर उस इंसान कि है जो खुद को संकलित कविताओं से जोड़ पाता है। जीवन,इसे कुछ हद तक खुशी से जीने के लिए एक अलग दृष्टिकोण मात्र की आवयश्कता होती है,हमे सकारात्मक तरीके से लागू करते रहना चहिए।
संकलित कविताएं बहुत सरल शब्दों ओर कुछ मुक्त छंद में लिखी गई है,ताकि आसानी से समझ आ सके।