ख़्वाब" एक ऐसा शब्द जो अपने आप में कितनी ही उम्मीदें समेटे हुए है। और इस दुनिया में शायद ही ऐसा कोई हो जिसके जहन में ख्वाब न हो। जिस तरह एक बगीचा रंग बिरंगे फूलों से महकता है उसी तरह यह पुस्तक कई खुबसुरत ख्वाबों को खुद में समेटे हुए है।
इस पुस्तक के सभी सह लेखकों ने अपनी खूबसूरत रचनाओं से इस पुस्तक को परिपूर्ण किया है।
और हमें पूरी उम्मीद है की ये पुस्तक आपको भी आपके ख्वाबों से जोड़ने में सफल होगी।