यह कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें एक ऐसी लड़की की सच्चाई है, जो आजकल के दौर में उन तमाम लोगों के ऊपर उनकी आपबीती ही होगी... पर कोई बयान नहीं कर पाता, और ना ही करना चाहता है, करें भी क्यों, कैसे और किससे... ना ही उन्हें समझने वाला मिला है और ना ही कोई समझना चाहता है... वह सिर्फ मजाक बनाने में माहिर होते हैं...