रिश्ते हर इंसान की जिंदगी में बहुत मायने रखते हैं। अच्छे रिश्ते हमें हमेशा खुशी देते हैं। हर किसी की जिंदगी में बहुत सारे रिश्ते होते हैं, कुछ रिश्ते जन्म के साथ बनते हैं, तो कुछ रिश्ते हम खुद बनाते हैं। प्यार, परिवार, दोस्ती जब किसी भी रिश्ते की डोर दिल से बंधी होती है, तो उसे कोई नहीं तोड़ सकता है। "कुछ पल दिल के संग", यह किताब उनके लिए हैं जो अपनों को अपने जज़्बात समझाना चाहते है, पर जब बोलने पर आए तो बोल भी नहीं पाते है। जज्बातों को शब्दों की माला में पिरोके उन्हें प्यार की सुई से लिखकर हमने एक छोटासा प्रयास किया हैं अपनों को अपने जज़्बात समझाने का। हमने जिंदगी और प्यार की अनोखी व्याख्या दर्शाई है ताकि आप सब मेहसूस कर पाए।।