किताब का सारांश
यह एक हिंदी किताब है जिसमे 31 कविताएं है। इसमें हर प्रकार की कम से कम एक कविता है जैसे प्रेम, देशभक्ति, मेरे पिता और उनकी यादें आदि। इस किताब की खास बात यह है कि यह किताब मेरे द्वारा सिर्फ 4 घंटों के अंतर्गत लिखी गई है। मैं आशा करती हूं कि आपको ये कविताएं पसंद आएंगी। आपकी यात्रा मंगलमय रहे और आप ऐसे ही मेरी कविताओं को पसंद करते रहे, यही मेरी इच्छा है!