माँ - एक एहसास
माँ की तरह पूरे कायनात में कोई प्यार नहीं कर सकता हैं। उसके सिवा कोई हमारी सैतानियो को नहीं सेह सकता हैं। कुछ खट्टी मीठी यादों से इस किताब को 60 राइटर्स ने पूरा किया हैं। माँ के लिए प्यार और इबादत जाहिर किया हैं। आशा है आपके दिल तक हम राइटर्स आ पाए।
" माँ खजाना हैं हर बार गलती के बदले,
भरपूर प्यार लुटती हैं, बिना किसी स्वाथ के।"
- रोशन खातून