अक्सर हम इस भागदौड़ भरी दुनिया में खुद को इतना व्यस्त रखते हैं और खुद को हमेशा सही, उम्मीदों से भरा दिखाते हैं l खुशी से भरी झूठी ज़िन्दगी को सफल करना चाहते हैं जिस दौरान हम खुद से खुद का रास्ता और हर एक बात जो हमारे अंदर होती हैं या वो जो हमें सच-झूठ से वाखिफ कराती हैं, हम उसे नजरअंदाज करते हैं l
'मन कि आवाज़' संकलन में आप वो सारे जज्बातों को और भावनाओ को उल्लेख किया हुआ पाएंगे l हर वो बात जिसे आप कहना तो चाहते हैं पर किसी से कह नहीं पाते और बस मन में दबाये रखे हैं जाने कब से l