हर इंसान की अपनी एक कहानी होती है, और ऐसा बहुत बार होता है जब उनको सही इंसान नही ं ममलता जब उन्हें कु छ बाटना हो। उस वक्त उनके साथी कागज़ और कलम होते है। वो उनसे ही सब बताते है और उनको अपनी मज़ंदगी में एक अहम महस्सा देते है।
मैं भी इसी दुमनयााँ से हाँ, मजस दुमनयााँ का बहुत बडा महस्सा है कागज़ और कलम। मैं ताजनगरी की रहने वाली हाँ। मेरे मलए कलम मकसी जादू की छडी से कम नही ंऔर मलखना मेरे मलए एक वरदान है। कहते है हर चीज़ का एक वक्त तय होता है मजसमे उस चीज़ में बहुत बदलाव आते है। इसी प्रकार मलखावट में भी पररवततन आता है। मेरी मपछली रचनाएाँ- Deep Shades, You are 23 Stories Away, The story of Suhana, I am with you और Flower and ice. इंस्टाग्राम - @_srishhtii__