मर्म , आयुर्वेद चिकित्सा विज्ञान का अत्यंत महत्वपूर्ण उपयोगी विषय है जोकि आचार्य सुश्रुत द्वारा मौलिक रूप में वर्णित किया गया हैं। मर्म बिंदु हमारे शरीर के वो महत्वपूर्ण जैविक बिंदु है जहां प्राण रहते है। मर्म चिकित्सा द्वारा प्राण ऊर्जा को एक मर्म स्थान से दूसरे मर्म स्थान पर स्थानांतरण करके विभिन व्याधियों की चिकित्सा बिना किसी औषधी के की जा सकती है। मर्म चिकित्सा के परिणाम त्वरित एवं बहुत ही उत्तम है।