मध्य प्रदेश सिविल सर्विसेज (मेन्स) पेपर III (विज्ञान और प्रौद्योगिकी) में गणित विषय पर 2020 के पाठ्यक्रम के अनुसार लिखी गई इस पुस्तक में, सर्वप्रथम, यह ध्यान में रखते हुये कि गणित विषय का पाठ्यक्रम 2020 बहुत सरल है व परीक्षा के प्रत्येक अभ्यर्थी के लिये इस प्रश्नपत्र के 6 प्रश्नों में 30/30 अंक प्राप्त करने की पूरी संभावना है, पुस्तक को इसी लक्ष्य के अनुसार लिखा गया है। द्वितीय, गणित की अधिकाधिक विधाओं को बिना किसी सूत्र के समझााने का प्रयास किया गया है तथा सूत्रों को सन्दर्भ मात्र उन्हीं अध्यायों में लिया गया है, जहॉ सूत्रों के अभाव में प्रश्नों को हल किया जाना संभव नहीं है। गणित के हिन्दी में पदों (terms) का अंग्रेजी में सन्दर्भ पद के साथ ही दिया गया है जिससे कोई भी छात्र उस पद-विशेष को उसी स्थान पर समझ सके। पाठ्यक्रम अनुसार पुस्तक में 10 अध्याय हैं व प्रत्येक अध्याय में समस्त प्रश्नों को समग्र रूप से समझाते हुये हल किया गया है। पुस्तक में सारगर्भित उत्तरों सहित कुल 480 प्रश्न दिए गए हैं।