"Meतू की कलम से" यह किताब अपने मन की भावनाओं को शब्दों में व्यक्त करने का एक प्रयास है। इस किताब में लेखिका ने उनकी मन की भावनाएं, मन के सवाल, प्रेरणादायक कुछ बातें बताने का प्रयास किया हैं। सांसारिक जीवन से समय निकालकर ये मन की बातें कागज पर उतारती हैं।