"मेरे पापा" एक भावुक सहित संग्रह है। जिसमें सभी रचनाकारों ने अपनी पिता के समक्ष कुछ पंक्तियां प्रस्तुत की है ।
इस पुस्तक में प्रकाशित किए गए सारी रचनाएं दिल को छू जाने वाली हैं , हम बच्चे जो कि पिता से खुलकर अपनी भावनाओं को प्रकट नहीं कर सकते, इसके माध्यम से ये उन तक पहुंचाने का मार्ग है, इस पुस्तक के जरिए पिता को ढेर सारा प्यार समर्पित है।।