यह प्रियांशु चौधरी है। प्रियांशु चौधरी का जन्म 5 जुलाई सन् 2001 में मध्यप्रदेश राज्य के बालाघाट जिले के तहसील कटंगी के छोटे से गांव पाथरवाड़ा में हुआ था।
प्रियांशु चौधरी का बचपन मध्यप्रदेश राज्य के बालाघाट जिले के तहसील तिरोड़ी के छोटे से गांव महकेपार में बीता था और इसी गांव से प्रियांशु चौधरी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूर्ण की थी।
प्रियांशु चौधरी को बचपन से बहुत से गतिविधियां में भाग लेना पसंद था जैसे गीत, भाषण, डांस, नाटक,शेर और शायरी लिखना,कविता लिखना इत्यादि।
धीरे धीरे इन्हे कविता लिखना का शौक ऐसा हुआ की इन्होंने सन 2018 से अपनी खुद की कहानी कविता लिखना शुरू कर दी और लिखते लिखते इन्हे पूरे 5 साल हो गए।
प्रियांशु चौधरी अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूर्ण करने के बाद आगे की भी शिक्षा को जारी रखना चाहते थे और जिसके लिए इन्होंने बहुत से कॉलेज में अपना नाम दिया था लेकिन इनका नाम मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के पी जी कॉलेज बालाघाट में स्नातक की pcm की प्रथम लिस्ट में आ गया था और इसी कॉलेज से इन्होंने अपना स्नातक सन 2018 से सन 2021 में पूर्ण कर चुके थे।
प्रियांशु चौधरी का पी जी कॉलेज बालाघाट से बहुत ही अच्छा गहरा संबंध बन चुका था और इसी कॉलेज में ऐसी बहुत सी प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें इन्होंने भाग लेकर अपनी प्रतिभा दिखाई।
प्रियांशु चौधरी का स्नातक पूर्ण हो जाने के बाद आगे स्नातकोत्तर के लिए बहुत से कॉलेज में नाम दिया लेकिन इस बार इनका नाम कटंगी कॉलेज के शासकीय राजाभोज कॉलेज कटंगी में मास्टर ऑफ साइंस गणित की सूची में आया था।
प्रियांशु चौधरी ने अपना शुरुवाती 1 वर्ष इस कॉलेज में बिताया और कुछ कारण के चलते हुए इन्होंने अपना नाम वापिस ले लिया और यह अपने स्नातकोत्तर में असफल हुए।
प्रियांशु चौधरी ने आगे अपनी पढ़ाई जारी रखी और ए एस टी इंस्टुट कटंगी से पी जी डी सी ए किया जहा पर इन्हें कंप्यूटर का ज्ञान मिला।
अब प्रियांशु चौधरी अपने वर्तमान समय में एक छात्राध्यापक है और यह बालाघाट जिले के तहसील कटंगी के शिवम कॉलेज कटंगी से डी एल एड की तैयारी कर रहे हैं।