इस पुस्तक में लेखिका ने अपने विचार व्यक्त किए हैं जैसे कि उनके अपने देश के लिए क्या विचार है , दहेज जैसी कुप्रथा के बारे में क्या विचार है इन्होंने महापुरुषों के बारे में भी अपनी इस पुस्तक में लिखा है महिला शक्ति को पुनः स्थापित करने के लिए एक छोटा सा प्रयास करते हुए रानी लक्ष्मीबाई के विषय में लिखा है कि जब एक महिला अपने दुध पीते बच्चे को लेकर अपने देश की रक्षा करने के लिए युद्ध कर सकती है तो आज के आधुनिक युग में क्या कर सकती है अगर निश्चय कर ले तो साथ ही इन्होंने जानवरों की व्यथा के बारे में भी लिखा है असली खुशी क्या है , 2 पीढ़ी के बीच कैसा अंतराल है समझाने का एक छोटा सा प्रयास किया है भाई बहन का रिश्ता हो या मित्र का बहुत कम शब्दों का प्रयोग करते हुए इनका महत्व - इनके मध्य का प्यार बताया है अपने देश की संस्कृति के महत्व को भी रेखांकित किया है साथ ही बेजुबान वस्तु के साथ होने वाले लगाव को भी दिखाया है