About Book
"मेरी कलम मेरी आवाज"
मेरे द्वारा लिखी हुई या पुस्तक "मेरी कलम मेरी आवाज" मेरे विचारों मेरे मन के भावों वह मेरे अनुभवों पर आधारित है जिसमें ऐसे लोगों का वर्णन है जिन्होंने मेरा सदा साथ दिया प्रेरणा दी जिनकी वजह से आज मैं यहां हूं एवं मेरी इस पुस्तक में मेरी द्वारा स्वरचित रचनाओं का संग्रह है जिसमें प्रेरणादायक रचनाएं अकेलेपन से जुड़ी रचनाएं रिश्तो से जुड़े रचनाएं आदि है। आप सभी के आशीर्वाद और स्नेह के साथ शुरुआत करते हैं एक प्यारी सी पुस्तक मेरी स्वरचित रचनाएं मेरे जीवन की सच्ची घटनाएं- "मेरी कलम मेरी आवाज"।