" मेरी कलम से " खंडवा ( म.प्र ) की वीथिका चौरे ओर मनन मरु के द्वारा लिखित कविताओं का एक संग्रह है ! दोनों लेखकों ने इस कविता में पहले ज़िन्दगी के पूरे सफर को दर्शाया है जिसमे एक व्यकति के अवतरण अर्थात जन्म से लेकर अंतिम स्मरण तक पूरे जीवन का दर्शाया गया है ! साथ ही अन्य कविताएं ओर सुविचार भी इस किताब में शामिल है ! वीथिका ओर मनन दोनों ही दादाजी ओर किशोर दा की नगरी खंडवा से है . आज लोग उन्हें विभिन्न शैलियों में उनके लेखन के लिए प्यार करते है !