लेखक अपने मनोभावों और शब्दों के माध्यम से यह दर्शाना चाहता है कि विचारों का जो चमत्कार है उसका अत्यंत ही प्रभाव हमारे जीवन पर पड़ता है लेखक द्वारा लिखी गई इस किताब में कविताएं गजलें लिखे हुए लेख ! इनके हर शब्द हमारे जीवन को एक नई दिशा बताएंगे जिससे हमारे जीवन की दशा बदल सके और इसे पढ़ने के बाद आप लोगों को यकीन हो जाएगा कि हमारे विचारों मे कितनी ताकत है जो हमे एक नई राह दिखायेगी और हमे हमारे लक्ष्य तक पहुंचायेगी