मैंने यह कहानी लिखी लोगो की मानसिकता को देखकर. इस कहानी के मुख्य कार्यकारी को गरीब और बेशहरा बताया और रोहन को एक व्यक्ति बताया गया है जो अपनी ईच्छा को पूरी करने के लिए अंधविश्वास पर यकीन करता हैं इस खानी मैं मुख्य भूमिका दर्पण की है जिसमे अच्छाई मतलब रोशनी और बुराई मतलब अंधेरे का वर्णन किया गया है