“किचन, आधुनिक घरों का एक लोकप्रिय सामाजिक केन्द्र है जहां पाक-कला के प्रवीण अपनी दक्षता का प्रदर्शन करते है. यह पुस्तक इंटीरियर और किचन डिज़ाइनर को विस्तृत दिशा निर्देश करने में सहायक होगी कि वे किस प्रकार अपनी प्लानिंग में किचन की रूपरेखा निर्धारित कर सके।” किचन निस्संदेह घर का सर्वाधिक जीवंत क्षेत्र है यह न केवल पारिवारिक आमोद-प्रमोद का स्थल है अपितु अपने प्रियजनों के लिए स्वादिष्ट भोज्य पदार्थ भी प्रस्तुत करता है।वं पारिवारिक समरसता और वैचारिक आदान प्रदान हेतु अवसर उपलब्ध करता है । किचन भाव अभिव्यक्ति का एक सशक्त माध्यम है जो हमारे परिवार और मित्रो़ के प्रति हम अपनी पाक कला के द्वारा प्रकट करते है। यही कारण है कि बहुउद्देशीय किचन वर्तमान समय की प्रमुख आवश्यकता है । यह पुस्तक आपको भारतीय किचन के क्रमिक विकास की यात्रा पर ले जाएगी और विभिन्न प्रकार के आधुनिक किचन की रूपरेखा पर प्रकाश डालेगी। मेरा उद्देश्य है कि पाठक को किचन की अवधारणा और रूपरेखा की समग्र जानकारी उपलब्ध हो सके और वह उपभोक्ता संतुष्टि के अनुरूप किचन प्रस्तुत सके। यह पुस्तक मूलभूत दिशानिर्देशिकाके रूप में उन इंटीरियर और किचन डिज़ाइनर का मार्गदर्शन करेगी जो आधुनिक किचन के निर्माण में अपनी पहचान बनाना चाहते है किंतु इस दुविधा में है की कहा से प्रारम्भ करें।