हम हमेशा अपने सामने घटने वाली कई घटनाओं को इस कदर नज़र अंदाज कर देते है कि वह घटना कभी-कभी बडे से बडा रूप भी ले लेती है और हम इस बात से अनभिग्य होते हंै यदि हम समाज में एक सम्मानित नागरिक होने के साथ-साथ समाज में फैल रही सामाजिक कुरीतियों को किसी गन्दगी की तरह साफ करते हुए चले तो हमकों बहुत सी ऐसी समस्यायें है, जिनका कभी भी सामना न करना पडेगा।