ये पुस्तक मात्र एक पुस्तक नहीं बल्कि मेरा सपना है जो सफल होकर आपके हाथों में है। मैं हमेशा से ऐसी कुछ हटकर पुस्तक संकलित करना चहता था। हालांकि इस तरह की और भी पुस्तक हैं पर जो बात इस पुस्तक को अलग बनाती है वो ये है की इसमें जितनी भी नारियां हैं उन सभी की फोटो साड़ी में है।