सभी पाठकों व देशप्रेमियों से बताते हुये अपार हर्ष हो रहा है कि साझा संकलन *"नव भारत शक्ति"* मे देश के अनुभवी लेखकों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से देशप्रेम व राष्ट्रप्रेम कि भावना को व्यक्त किया है।
*इस पुस्तक का उद्देश्य देश के नवयुवकों मे राष्ट्रप्रेम कि भावना को जाग्रत करना है।*
सेवा भावना कि दृष्टि से हमने इस पुस्तक कि समस्त आय (रुपये) भारतीय सेना को देने का संकल्प लिया है। समस्त भारतवासियों से निवेदन है कि इस पुस्तक को ज्यादा से ज्यादा उपयोगी बनाकर हम सभी लेखकों का मनोबल बढ़ायें।
आशा ही नही पूर्ण विश्वास है कि समस्त पाठकगण व भारतवासी इस पुस्तक को अधिकाधिक उपयोगी बनाने मे सहायक होंगे।