मानव जीवन के विभिन्न आयामों पर कवि ने भावपूर्ण और दिल को छू लेने वाली कविताओं की रचना की है।
ये कविताएँ सभी वर्ग व उम्र के पाठकों को प्रभावित करती हैं। भारतीय समाज के विभिन्न सम्बन्धों का भावनात्मक चित्रण किया गया है।
समाज में व्याप्त ज्वलन्त समस्याओं पर कुछ कविताएँ ध्यान आकर्षण करती हैं।
आज के तेजी से बदलते परिवेश में ये कविताएँ सभी उम्र और वर्ग के पाठकों पर अपना प्रभाव छोड़ती हैं।
Contact – Mr. KAMLESH JHA –91-999-089-1378
KAMLESHJHA1378@GMAIL.COM