अनुपम और अनूठी कुछ ऐसी ही है हमारी पुस्तक "ओ रात के मुसाफ़िर"।
"ओ रात के मुसाफ़िर" खुद में ही आकर्षक है या ऐसा कहें कि बहुत यूनिक है। इसमें बहुमुखी प्रतिभा और व्यक्तित्व की लेखिकाओं और लेखकों की भूमिका और योगदान है। सब ने बड़ी ही लगनशीलता से अपनी कविता, कहानी और शायरी के माध्यम से अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया है। अपनी कल्पना को शब्दों का रूप देकर अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं।
आशा है की ये पुस्तक आपको पसंद आएगी।