यह कहानी पूरी तरह से काल्पनिक है। आपरेशन हनीट्रेप भारत-पाकिस्तान पर आधारित जासूसी कहानी है।यह कहानी भारतीय इंटेलीजेंस और पाकिस्तानी जासूसी एजेंसी को ध्यान में रखकर रची गई है,एक फौजी की कहानी है जिसका नाम बलवीर सिंह होता है, पंजाब के किसान परिवार का लड़का होता है, और पूरी कहानी में फौजी जज्बातों और देशभक्ति पर जोर दिया गया है। इस कहानी की शुरुआत श्रीनगर के MILITARY INTELLIGENCE WING से होती है और PAKISTAN की RAWALPINDI ARMY HEADQUATERS की साजिश OPERATION HONEYTRAP को नाकाम करने की कहानी है।