जब शब्द चर्चा और सूचनाओं में सामने आते है तब वह सिर्फ अर्थ समझाते है। लेकिन जब शब्द कहानियों का भाग बनते. है तब उनमें सम्मिलित भावनाओं की चमक उभर कर सामने आती है। यह पुस्तक 'पहला कोना' भी जीवन के अलग अलग अवसरों पर जन्म लेनी वाली भावनाओं का मर्म समझाती है। इसमें संकलित प्रत्येक कहानी एक दूसरे से बिल्कुल भिन्न है लेकिन सभी अपने साथ भावों का सागर समेटे हुए हैं। आकार में यह पुस्तक छोटी है लेकिन भावनाओं और विचारों की दृष्टि से यह एक बड़ी पुस्तक है।