पतंग
भारत त्यौहारों का देश है और यहां सभी त्यौहार लोग बहुत धूमधाम से मनाते हैं बात करें जनवरी माह की तो जनवरी में सबसे पहला त्यौहार मकर सक्रांति का होता है और सभी बड़ी धूमधाम से यह त्यौहार मनाते हैं जिसमें लोग पतंग उड़ाते हैं तिल के लड्डू खाते हैं और कहीं कहीं तिल से नहाते भी हैं यह त्यौहार अलग-अलग जगह पर अलग अलग तरीके से, अलग अलग नाम से मनाया जाता है जैसे तमिलनाडु में इसे पोंगल नामक उत्सव के नाम से मनाते हैं जबकि कर्नाटक, केरल तथा आंध्र प्रदेश में इसे केवल संक्रांति ही कहते हैं। इसके अलावा मकर संक्रान्ति पर्व को कहीं-कहीं उत्तरायण भी कहते हैं, और इस त्यौहार को परिभाषित करने के लिए हम ने भिन्न भिन्न प्रांत के लेखकों के साथ मिलकर इस किताब का निर्माण किया जिसमे लेखकों ने अपनी कलम से मकर संक्रांति के इस महापर्व का बखान अपनी कविता के जरिए किया है। आशा करते हैं आपको हमारी यह रचना पसंद आएगी।