पहल: एक नई शुरुआत पुस्तिका हमे यह बताती है जिंदगी में बहुत से बुरे मोड़ आते है, जहां हमे अपना नजरिया,सोच और जिंदगी को नए सिरे से जीने की शुरुआत करनी पड़ती है ;जिससे हम अपनी बुरी परिस्थितियों से हार न मानकर अपने जीवन में निरंतर आगे बढ़ते रहे।
इस पुस्तिका में देशभर के 50 सहलेखको ने अपनी रचनाओं के संकलन का योगदान दिया है ,जिनमे उन्होंने अपने विभिन्न विभिन्न भावनाओ और विचारों को प्रकट किया है।।
साथ ही साथ समाज में सकारात्मक बदलाव के लिए भी अग्रसर करती है।।