पहचान मेरे अहसासों, अनुभवों की कहानी हैं जो मैंने समाज और जिंदगी से सीखे हैं। जिन्हें मैंने कविताओं और कुछ लेखों के माध्यम से प्रस्तुत करने की कोशिश हैं । इस संकलन में मानवता,प्रकृती और राष्ट्रप्रेम को सर्वोपरि रख किसी विशेष जाति ,धर्म और समाज का न तो समर्थन हैं न ही आलोचना है ।
मेरा जन्म जयपुर में 8 मार्च 1992 को हुआ ।पिताजी सरकारी अधिकारी हैं । अतः ट्रांसफर होते रहने के कारण अलग- अलग जगहों से पढ़ाई व अनुभव लेने का मौका मिला । मैंने स्नातक की डिग्री जयपुर में ही सुबोध कॉलेज से प्राप्त की साथ ही अंग्रेजी साहित्य में स्नातकोत्तर भी किया । लिखने का शौक बचपन से ही था बड़े स्तर पर लिखने का ये मेरा प्रथम प्रयास है ।