यह संकलन भारत भर के विभिन्न लेखकों के प्रेम के बारे में है। यह कई लेखकों के लिए एक बड़ी खुशी है...........................................................................................
पायल कामडी महाराष्ट्र की रहने वाली है | इंद्रधनुष्य की तरह साथ रंगो से दिलो की कहाणी जोडकर अतूट का रिश्ते बना लेती है | अपने विचारो को नित्यश्री उपनाम से कलमबध्द करती है | दिल और दिमाग से खिलवाड करके लिखने की लगन वाली लडकी, स्याही उठाकर कागज के नीचे गिर गयी जो छाया के बनकर उसके साथ आती है | वह विश्वास करती है की लेखन ठोस विचारो को ओर तेजी से प्रकट होने मे मदत करते है | अपने प्रेम के प्रति उसे विश्वास है जो साथ ना रेहकर भी उसे प्रोथसाहन प्रदान करता है और जिणे की आशा देता है |