किसी इंसान का प्रेम में पड़ना दुनिया के नजर में सामान्य घटना प्रतीत होती है किंतु उस व्यक्ति के लिए यह संसार के सबसे सुंदरतम घटनाओं में से एक होती है ।
प्रेम को कैसे अल्फाज़ो का रूप दिया जाता है इसी को दर्शाती यह किताब...हर इंसान को जीवन और प्रेम से प्रेरित यह किताब एक बार जरूर पढ़नी चाहिए ।
अपने एहसासों को रचना का रूप देकर अपने कोमल हाथों से सजाया है -धीरज कुमार चौरसिया और अम्बुज कुमार ने