'राधावल्लभ सम्प्रदाय केब्रजभाषा गद्य साहित्य का सर्वेक्षण' एक अद्भुत शोध ग्रन्थ है I जिसके प्रणेता वरिष्ठ आचार्य डॉ अमर सिंह सैनी है I प्रस्तुत शोध ग्रन्थ में डॉ अमर सिंह सैनी द्वारा श्री राधावल्लभ सम्प्रदाय द्वारा ब्रजभाषा साहित्य में किये गए रचनात्मक कार्यो का सर्वेक्षण किया गया है, यह लेखक द्वारा राधावल्लभ सम्प्रदाय के ब्रजभाषा गद्य साहित्य पर किये शोध का विशुद्ध परिणाम है I पूरे शोध ग्रन्थ को सात अध्याय में बांटा गया है ,अंत में उपसंहार एवं परिशिष्ट एक में हस्तलिखित एवं मुद्रित सहायक एवं संदर्भ ग्रंथों की सूची है, परिशिष्ट दो में हस्तलिखित ग्रंथों के महत्वपूर्ण पृष्ठों के छायाचित्र प्रकाशित हैं। प्रस्तुत शोध ग्रन्थ का इसका द्वितीय संशोधित संस्करण है , जिसमे मथुरा के प्रमुख साहित्यकारों की इस शोध पर की गयी समीक्षाओं को भी सम्मिलित किया गया है I
ब्रजभाषा गद्य की प्राचीन उत्कृष्ट रचनाएं प्रकाशन के अभाव में धीरे-धीरे लुप्त हो रही है इनका संरक्षण व प्रकाशन अत्यावश्यक है। विषयवस्तु एवं शोध परखता के आधार पर यह शोध ग्रन्थ अद्भुत, पठनीय और संग्रहनीय है I