"रंग भर दो" पुस्तक होली के रंगो में रंगी रचनाओं का एक संगम है। जिसमें सभी सह लेखकों ने होली के उत्सव को रंग भरे अंदाज़ में रचनाओं और लेखों के माध्यम से उल्लेख किया गया है, इस पुस्तक के माध्यम से सभी लेखकों ने होली के रंगो की तरह बिखरे हुए सिमटते हुए जीवन के हर रंग को उल्लेखित करने का प्रयास किया है और जीवन के हर रंग में कैसे बिखरा और सिमटा जाता है यह समझाने का प्रयास भी किया है। हम उम्मीद करते है आप सब इन लेखकों की रचनाओं को उसी प्रेम भाव के साथ पढ़ेंगे और सराहेंगे।