रुमानी यादें पूरे भारत के विभिन्न सह-लेखकों द्वारा शायरी, कविता और लघु कथाओं का एक संग्रह है।
इस पूरी किताब में लेखकों ने भावुकतामय प्रेम से परिपूर्ण उन बीती यादों के सहारे अपने और अपनों के जज़्बातों को पन्नों पर साँझा किया हैं।
जब हम रूमानी यादें की बात करते है, सबसे पहले हमारी आँखों के सामने अपने प्यार को याद करते है और अगर उन यादों में बारिश का मौसम हो तो सच कहुँ तो होंठो पर प्यारी और हल्की सी मुस्कुराहट आ जाती है और उन यादों को जीने के लिए अगर दुबारा यादों के सहारे एक दिन भी बिताये तो दिल में प्यार और बढ़ जाता है।
यह किताब पढ़के हमें यकीन हैं की आपको अपने बीती यादें याद आएगी और लगेगा की ये मेरे दिल की बात हैं। आप जीतने बार इस किताब को पढ़ेंगे आपके दिल में एक सुकून सा महसूस होगा और आपके पसंददीदा किताबों के संग्रह में से एक होगी।